मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भी कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका के स्ट्रेन के ने दस्तक दे दी है. दरअसल, जनपद मथुरा के बरसाना क्षेत्र में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसकी जब जांच की तो उसमें साउथ अफ्रीका का स्ट्रेन सामने आया. स्वास्थ्य विभाग ने उस क्षेत्र में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और महिला के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले गोवर्धन में परिक्रमा देकर भी आई थी.
कोरोना का कहर : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिला साउथ अफ्रीका का स्ट्रेन - कोरोना वायरस
जनपद मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर एक बार फिर सामने आया है. बरसाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला में साउथ अफ्रीका का नया स्ट्रेन पाया गया है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
south african strain of corona