दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट मामला, अदालत ने दो आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Sonali Phogat
सोनाली फोगाट

By

Published : Aug 27, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 2:55 PM IST

पणजी : गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (bjp) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

सागवान और सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं. 42 वर्षीय फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था. अधिकारियों ने बताया था कि सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले एक संदिग्ध तस्कर को शनिवार को हिरासत में ले लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपने बयान में संदिग्ध से मादक पदार्थ खरीदने की बात 'स्वीकार' की थी, जिसके बाद संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें - सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Aug 27, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details