दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ने राहुल पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों? - केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान आ रहे हैं. संभवता वो यहां किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ कार्यक्रम करेंगे. राहुल के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सवाल किया है कि राहुल यह तो बता दें कि 10 दिन में जो वादा पूरा करने की बात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से कही थी, वो अब तक अधूरी क्यों है?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Feb 7, 2021, 7:02 PM IST

जयपुर : देश भर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर सियासी उबाल जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान आ रहे हैं. संभवता वो यहां किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ कार्यक्रम करेंगे. राहुल के दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधा है. स्मृति ने सवाल किया है कि राहुल यह तो बता दें कि 10 दिन में जो वादा पूरा करने की बात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से कही थी, वो अब तक अधूरी क्यों है?

यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने की बात कहते थे, लेकिन आज तक राजस्थान में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ नहीं हुआ. उसका जवाब उन्हें देना चाहिए. स्मृति ने कहा कि पंजाब सरकार ने कांट्रैक्ट फार्मिंग से जुड़े कानून में किसानों के लिए 5 साल की सजा का प्रावधान किया है. राहुल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इसका विरोध क्यों नहीं किया.

स्मृति ने ये कहा

स्मृति ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए बहुत काम किया. केंद्रीय कृषि कानून के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर तमाम अधिकार देने का प्रयास भी केंद्र सरकार कर रही है. लेकिन विपक्षी दल किसान के नाम पर ही सियासत कर रहे हैं.

कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन से जुड़े सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा अब तक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है. जो भी इस कानून में गलती बता कर चर्चा करने की बात कहे हम उसके लिए तैयार हैं

एक-एक कण राम को समर्पित है...

स्मृति से जब पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कितनी समर्पण राशि दी उन्होंने कहा कि राम भक्त चौराहे पर से चिल्लाकर नहीं कहते कि कितना समर्पण दिया.

उन्होंने कहा, मेरा तो एक-एक कण राम को समर्पित करुं, तो भी कम है. वहीं, एनएसयूआई के राम मंदिर से जुड़े धन संग्रह से जुड़े सवाल पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ही चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह तो राहुल को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी से जुड़ी युवा टीम यह सब क्यों कर रही है क्योंकि राहुल गांधी की पार्टी ने तो प्रभु श्री राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था.

सांगानेर क्षेत्र में एसटीपी प्लांट का प्रस्ताव...

सांगानेर क्षेत्र में दूषित पेयजल की समस्या के निवारण के लिए बनाए जाने वाले एसटीपी प्लांट से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र के व्यापारिक एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था. कुछ त्रुटियां थी इसके बारे में उन्हें अवगत करा दिया गया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लीन एयर के लिए इस बार बजट में 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को आवंटित बजट का उपयोग नहीं हो पाने के मामले में भी स्मृति ईरानी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

आरोपों के सवाल पर बिफरीं...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक कथित सहयोगी व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनने के नाम पर रुपए की मांग करने के आरोप लगाए थे.

इन आरोपों से जुड़ा सवाल जब एक पत्रकार ने पूछा तो स्मृति ने कहा, मैं आभारी हूं कि आप गांधी परिवार की ओर से सवाल कर रहे हैं. स्मृति ने कहा आपने प्रश्न मुझसे किया है, इसका उत्तर न केवल कोर्ट में मिलेगा, बल्कि साल 2024 के चुनाव परिणाम में भी मिलेगा. ईरानी ने कहा ना केवल अमेठी में मिलेगा, बल्कि रायबरेली में भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details