दुमकाः जिले के हवाई अड्डा रोड में राजभवन के निकट मुख्य सड़क पर आज सुबह 6:00 बजे से अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जमीन के नीचे लगी इस आग को बुझाने में जुट गई. लेकिन धुआं लगातार निकलते जा रहा था. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. धुआं निकलने की वजह से घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Jharkhand: दुमका में सड़क से अचानक निकलने लगा धुआं, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - दुमका न्यूज
झारखंड के दुमका में हवाई अड्डा रोड में अचानक से धुआं निकलने लगा. यह घटना राजभवन के पास घटी. दमकल कर्मचारियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जमीन के नीचे लगी आग पर काबू पाया.
smoke-suddenly-started-coming-out-of-road-in-dumka
इलाके की काटी गई बिजलीःजिस जगह से धुआं निकल रहा था, उसके बगल में एक बिजली का पोल भी है. इसे देखते हुए इलाके की बिजली काट दी गई. थोड़ी देर तक इलाके में आवागमन को भी रोका गया. दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची. सड़क पर गड्ढा खोदकर, लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुआ. हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका. वहीं सड़क से धुआं निकलने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई. काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे.