श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने शनिवार को दावा किया कि उसने श्रीनगर में छह साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 31 मार्च को एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. आज स्थानीय लोगों और परिवार ने आरोपी को सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
श्रीनगर में छह साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने शनिवार को दावा किया कि उसने श्रीनगर में छह साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
श्रीनगर में छह साल की बच्ची से छेड़छाड़
पढ़ें: श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
पीड़िता के परिवार की शिकायत पर कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई बलात्कार नहीं हुआ. मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि नहीं हुई. हमने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्को अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया गया है.
Last Updated : Apr 2, 2022, 9:02 PM IST