नई दिल्ली : 'Sulli deals' मामले को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कथित तौर पर एक YouTube चैनल, जो एक विशेष समुदाय की महिलाओं की लाइव नीलामी करता है और एक ऐप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जिसने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइटों से कई महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की थीं.
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यूट्यूब चैनल ने एक समुदाय विशेष की महिलाओं की 'नीलामी का सीधा प्रसारण' किया था जिस पर शारीरिक सौंदर्य पर 'रेटिंग' दी गई थी. चतुर्वेदी ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियां भी अपलोड की गई थीं
पत्र में कहा गया कि हाल में एक अन्य ऐप में पत्रकारों समेत कई महिलाओं को परेशान करने की नीयत से उनकी अनुमति के बगैर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई थीं जिसके बाद उनमें से कई पीड़िताओं ने अपने सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए थे.