दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूट्यूब पर महिला की लाइव नीलामी, प्रियंका ने मंंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 'Sulli deals' मामले को लेकर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. दरअसल, यूट्यूब चैनल पर एक खास समुदाय की महिला की लाइव बोली लगाई जा रही थी. इसे लाइव प्रसारित किया गया था.

Sulli deals'
Sulli deals'

By

Published : Jul 30, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : 'Sulli deals' मामले को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कथित तौर पर एक YouTube चैनल, जो एक विशेष समुदाय की महिलाओं की लाइव नीलामी करता है और एक ऐप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जिसने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइटों से कई महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की थीं.

पत्र

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यूट्यूब चैनल ने एक समुदाय विशेष की महिलाओं की 'नीलामी का सीधा प्रसारण' किया था जिस पर शारीरिक सौंदर्य पर 'रेटिंग' दी गई थी. चतुर्वेदी ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियां भी अपलोड की गई थीं

पत्र में कहा गया कि हाल में एक अन्य ऐप में पत्रकारों समेत कई महिलाओं को परेशान करने की नीयत से उनकी अनुमति के बगैर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई थीं जिसके बाद उनमें से कई पीड़िताओं ने अपने सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए थे.

पढ़ें :-Sulli Deals Case : दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया समन

चतुर्वेदी ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के संबंध में दिल्ली और नोएडा पुलिस ने मामले दर्ज किये थे लेकिन कड़े कानून न होने के कारण ऐसे कृत्य करने वालों के हौंसले बुलंद हैं.

बता दें कि, दिल्ली महिला आयोग ने 'गिटहब' नाम के एक होस्टिंग प्लेटफार्म के माध्यम से बनाए गए 'Sulli deals' एप पर अपलोड की गई मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरों को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस से कई जानकारियां मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की गई. हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया था.

Last Updated : Jul 30, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details