नई दिल्ली: मकर संक्रांति और 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज पहली बार वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत करीब 75 लाख लोग शामिल हुए. बता दें, आयुष मंत्रालय ने कोरोना महामारी को देखते हुए घरों पर ही सूर्य नमस्कार करने और उसके वीडियो रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल की गई लिंक पर अपलोड करने की सलाह दी है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर सक्रांति के दिन सूर्य उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करते हैं.
इससे पहले आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कोविड-19 के समय अधिक प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि यह एक सिद्ध तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और इम्यूनिटी बनाता है. यह कोरोना वायरस को दूर रखने में सक्षम है. सूर्य नमस्कार सूरज की प्रत्येक किरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए किया जाता है, क्योंकि वह सभी जीवों का पोषण करता है.