गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात (cash van robbed in gurugram haryana) सामने आई है. 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर हथियारों के बल पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. कैश कलेक्शन करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने सुबह 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था.
कलेक्शन के बाद कर्मचारी कैश को लेकर सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं. बताया जा रहा है कि जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए वैन में इंतजार कर रहे थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके.