संभल : सम्भल जिले के बहजोई क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस के सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराने से सात लोगों की मौत हो गई तथा 8 अन्य जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात लगभग 12 बजे बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई.
उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं.
बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव गयी थी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों की जल्द से जल्द मदद की जाए और घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में बारात की बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :दुल्हन को लेकर लौट रही कार के परखच्चे उड़े, दूल्हे सहित चार की मौत
इसके अलावा दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस से बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.