चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में रार (Rift in Punjab Congress) थमती नहीं दिख रही. ताजा घटनाक्रम में पंजाब के गृह मंत्री रंधावा ने कहा, 'सिद्धू को कुछ समस्या (Sidhu has some problem randhawa) है. उनके परिवार के साथ पुराने संबंध हैं. लेकिन जब से मैं पंजाब का गृह मंत्री बना हूं, तब से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुझसे नाराज हैं. अगर उन्हें गृह मंत्रालय चाहिए, तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं.' (ready to leave minister chair says randhawa)
बता दें कि आंतरिक कलह के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि अमरिंदर से इस्तीफे से पहले से ही पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर दिख रहा है. डैमेज कंट्रोल की तमाम कवायदों के बावजूद कांग्रेस का बिखराव लगातार हो रहा है. इसका प्रमाण उस समय मिला था जब सितंबर, 2021 के अंतिम सप्ताह में कई कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दियाथा.
दरअसल, नाराजगी का इजहार करते हुए पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से पहले इस्तीफा दिया था. इसके बाद पंजाब कैबिनेट में शामिल किए जाने के दो दिन के बाद ही हुईं रजिया सुल्ताना ने इस्तीफा दिया था. सिद्धू के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद रजिया सुल्ताना ने भी मंगलवार को ही राज्य सरकार का कैबिनेट मंत्री पद छोड़ दिया.पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे त्यागपत्र में सुल्ताना ने कहा कि वह 'नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा दे रही हैं.
बता दें कि रजिया सुल्ताना को जल आपूर्ति और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास तथा मुद्रण एवं स्टेशनरी विभागों का प्रभार सौंपा गया था. अमरिंदर सिंह नीत सरकार में वह परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.
यह भी पढ़ें-पंजाब में सियासी भूचाल : सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव योगेंद्र ढींगरा और पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र चहल ने भी इस्तीफा दिया. चन्नी के सीएम बनने के बाद कैबिनेट मंत्री परगट सिंह के भी इस्तीफा देने की बात सामने आई थी. हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया था. परगट ने कहा था कि उनके इस्तीफे की खबरें महज अफवाह हैं. कांग्रेस पार्टी महासचिव और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है, इसकी मुझे जानकरी नहीं है.