जयपुर.राजधानी जयपुरमें बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 10 साल का अक्षित शनिवार सुबह करीब 7 बजे खेलते समय 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. वो बोरवेल में करीब 70 फीट की गहराई में फंसा था. ऐसे में उसे बाहर निकालने के लिए करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद अक्षित को सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. बताया गया कि सिविल डिफेंस और NDRF की टीम ने लोहे की जाली की मदद से हुक टेक्निक के जरिए बच्चे को बाहर निकाला. वहीं, बाहर निकालने के बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पूरे मामले को जानिए: बता दें कि 10 वर्षीय अक्षित अपने मामा के यहा आया हुआ था. सुबह करीब 7 बजे खेलते समय वो खेत में बंद पड़े बोरवेल के पास चला गया. अचानक उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में 70 फीट की गहराई में फंस गया. इधर, जब काफी देर होने के बाद भी वो घर नहीं लौटा तो घरवालों ने अक्षित को ढूंढना शुरू किया. इस बीच बोरवेल से कुछ हलचल की आवाज आ रही थी. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उन्हें घटना के बारे में पता चला. हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ आई और इसके बारे में पुलिस प्रशासन सहित अन्य आलाधिकारी को जानकारी दी गई. जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे. फिर SDRF और NDRF की टीम को बुलाया गया. जिन्होंने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लिया.