बस्तर: बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए स्थानीय युवक-युवतियों की फोर्स की नियुक्ति की गई है. जिसे बस्तर फाइटर का नाम दिया गया है. इस बस्तर फाइटर के जवानों में पुरुष और महिलाओं के साथ ही थर्डजेंडर भी शामिल है. जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इस मुकाम को पाया है. पुरुष और महिला जवानों के साथ थर्ड जेंडर भी कंधे से कंधा मिलाकर नक्सली मोर्चे पर तैनात हैं.
सीएम बघेल ध्वजारोहण कर परेड की लेंगे सलामी: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "हर साल की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण करने के लिए जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में पहुंचेंगे. जिसके बाद वे ध्वजारोहण कर परेड में शामिल प्लाटून से सलामी लेंगे. लेकिन 2023 के परेड में खास बात यह है कि पहली बार मार्च पास्ट में थर्ड जेंडर भी शामिल होंगे."
"थर्डजेंडर को समाज में समान अधिकार": बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "जो बस्तर के लिए इतिहासिक क्षण है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. थर्ड जेंडर के शामिल होने से समाज में समानता का संदेश जाएगा और थर्डजेंडर को समाज में समान अधिकार मिलेगा."