श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी ने खुद अपने सुसराल पक्ष को घटना के बारे में सूचना भी दी. फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है.
फोन कर ससुराल पक्ष को दी सूचना : एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मामला जिले के पदमपुर थाना इलाके के गांव 2 एनएन का है. यहां एक व्यक्ति ने शनिवार रात घर में सोते हुए अपनी पत्नी और 14 साल के बेटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने ससुराल में फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्हें खुद के आत्महत्या करने की बात भी कही. ससुराल पक्ष ने गांव में पता करवाया और मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. आरोपी की ओर से बताए गए लोकेशन पर वह बेहोशी की अवस्था में मिला. आरोपी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.