दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन रूट्स पर दौड़ती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट - special trains on these routes again

देश में कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त होते देख दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सेवा को जारी रखने का फैसला लिया है. देखें पूरी लिस्ट...

दोबारा चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
दोबारा चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Jun 16, 2021, 8:46 PM IST

हैदराबाद :कोरोना के मामले घटते ही ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट एक बार फिर लंबी होने लगी है. ऐसे में दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) ने स्पेशल ट्रेनों की सेवा को जारी रखने का फैसला लिया है.

पढ़ें : 80 स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग आधे से भी कम

इन स्पेशल ट्रेनों की सेवा जारी

1. 02251 यशवंतपुर से कोरबा साप्ताहिक(शुक्रवार)
2. 02252 कोरबा से यशवंतपुर साप्ताहिक( रविवार)
3. 07319 हुबली से हैदराबाद रोजाना
4. 07320 हैदराबाद से हुबली रोजाना
5. 02253 यशवंतपुर से भागलपुर साप्ताहिक(शनिवार)
6. 02254 भागलपुर से यशवंतपुर साप्ताहिक (बुधवार)
7. 02683 यशवंतपुर से लखनऊ (चारबाग ) साप्ताहिक (सोमवार)
8. 02684 लखनऊ(चारबाग ) से यशवंतपुर साप्ताहिक (गुरुवार)

ABOUT THE AUTHOR

...view details