तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लेफ्ट के हमारे मित्रों और भाजपा में कोई अंतर नहीं है. भाजपा जो कर रही है वे भी वही कर रहे हैं. वे वैसे ही समाज को बांटते हैं और नफरत फैलाने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं. मैंने उनको कभी CP(M) लेफ्ट फ्रंट मुक्त भारत और CP(M) लेफ्ट फ्रंट मुक्त केरल कहते नहीं सुना. जिन राज्यों में भाजपा नहीं है, प्रधानमंत्री CBI और ED का इस्तेमाल सरकार के खिलाफ करते हैं?