दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का तंज, भाजपा और लेफ्ट करते हैं नफरत फैलाने का काम - Rahul Gandhi targets BJP government

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को लेफ्ट से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि वह भी उसी नफरत और बंटवारे की विचारधारा पर आधारित है. भाजपा ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

By

Published : Apr 4, 2021, 7:53 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लेफ्ट के हमारे मित्रों और भाजपा में कोई अंतर नहीं है. भाजपा जो कर रही है वे भी वही कर रहे हैं. वे वैसे ही समाज को बांटते हैं और नफरत फैलाने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत कहते हैं. मैंने उनको कभी CP(M) लेफ्ट फ्रंट मुक्त भारत और CP(M) लेफ्ट फ्रंट मुक्त केरल कहते नहीं सुना. जिन राज्यों में भाजपा नहीं है, प्रधानमंत्री CBI और ED का इस्तेमाल सरकार के खिलाफ करते हैं?

उन्होंने कहा कि भाजपा को लेफ्ट से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि वह भी उसी नफरत और बंटवारे की विचारधारा पर आधारित है. भाजपा ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. वे आपसे वोट कैसे मांग सकते हैं? भाजपा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर पैसा अपने दोस्तों को दे रही है.

पढ़ेंःकौन नहीं चाहता केरल के सीएम को 'कैप्टन' बताया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details