जयपुर. राहुल गांधी ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के तहत 17 दिन बिताए. यहां पर छोटे-बड़े हर कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की और उनकी बात सुनी. साथ ही आम लोगों से साथ भी वक्त बिताया. वहीं, अब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा (Bharat Jodo Yatra in Haryana) में प्रवेश कर चुकी है. अलवर जिले के बॉर्डर पर पड़ोसी राज्य के नूह में इस दौरान एक सभा आयोजित की गई. जहां राजस्थान में यात्रा को लेकर गुजारे वक्त पर राहुल गांधी ने आभार जताते हुए ट्वीट भी किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की मीठी बोली का जिक्र किया, तो फौलादी जिगर का हवाला भी दिया.
कांग्रेस नेता का ट्वीट: राहुल गांधी ने लिखा, 'वीरों की भूमि म्हारा राजस्थान पर मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं तहे दिल से राजस्थान के लोगों का आभार जताता हूं.' उन्होंने अपने अभिवादन में राजस्थान के लिए राम राम सा कहते हुए संबोधित भी किया और राहुल गांधी के इस ट्वीट को बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रीट्वीट किया.
नेताओं के नाम पैगाम, भाषण कम दे: हरियाणा में फ्लाइट राजस्व सेरेमनी के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Haryana) ने राजस्थान में मिले अब तक के अनुभव पर जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा का सफर सुबह 6 बजे शुरू करते हैं और दिन भर में 7 से 8 घंटे पैदल चलते हैं. राहुल गांधी ने सभी दलों की बात करते हुए कहा कि आज के दौर में नेताओं और जनता के बीच खाई बन गई है और यह बात सब पर लागू होती है.