पुणे : पीपीई किट पहनने के बाद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ अन्य लोगों के लिए सांस लेना दुभर हो जाता है, क्योंकि इसे पहनने के बाद कहीं से भी हवा आने की गुंजाइश नहीं बचती है, जिसके कारण वे पसीने में लथपथ हो जाते हैं. बावजूद इसके वे कोरोना महामारी में पीपीई किट पहन संक्रमित मरीजों के बीच जाकर उनकी जान बचाने में जुटे हुए हैं. लेकिन, पुणे के एक छात्र ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक ऐसा वेंटिलेटर बनाया है, जो पीपीई किट में आसानी से फिट हो जाता है. यह वेंटिलेटर डॉक्टरों और अन्य पीपीई किट पहनने वालो को बड़ी राहत देगा.
मुंबई में पढ़ाई कर रहे पुणे के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के 19 वर्षीय छात्र निहाल सिंह आदर्श ने कोव-टेक वेंटिलेटर सिस्टम बनाया है. वह दावा करते हैं कि पीपीई किट में उनके वेंटिलेटर को लगाने के बाद संक्रमण का खतरा कम होगा और पसीने आने की समस्या से भी निजात मिलेगी.
कैसे आया निहाल को कमाल के वेंटिलेटर का आइडिया
निहाल की मां एक डॉक्टर हैं और वह जानती हैं कि पीपीई किट में घंटो तक रहना कितना मुश्किल है. बता दें, जब निहाल अपनी इंजीनियरिंग की पहले साल की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्हें कोविड-19 से संबंधित एक प्रोजेक्ट मिला था. निहाल ने जब अपनी मां से इस बारे में बात की, तो उन्हें महसूस हुआ कि घंटो-घंटो पीपीई किट पहनना कितनी बड़ी मुसीबत है. निहाल ने अपने दोस्तों की मदद से वेंटिलेटर का चित्र बनाया और इस पर काम करना शुरू कर दिया.
कैसे पहनते हैं कोव-टेक वेंटिलेटर