दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने लिखा ट्विटर को पत्र, मांगी जानकारी

टूलकिट विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर से पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया था, इससे संबंधित जवाब उन्हें बताया जाए ताकि इस मामले की जांच आगे बढ़ सके.

टूलकिट मामला
टूलकिट मामला

By

Published : May 24, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे टूलकिट विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर से पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया था, इससे संबंधित जवाब उन्हें बताया जाए ताकि इस मामले की जांच आगे बढ़ सके. फिलहाल इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

पढ़ें-गुजरात : दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 2,000 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने ट्विटर से मांगा जवाब
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उनकी तरफ से ट्विटर को पत्र लिखा गया है. उन्होंने ट्वीटर से पूछा है कि इस टूलकिट के फर्जी होने की जानकारी उन्हें कैसे मिली. इस बाबत अगर उनके पास कोई जानकारी मौजूद है तो वह उसे दिल्ली पुलिस के साथ साझा करें. इस मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है और उनके द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. फिलहाल पुलिस को उनके जवाब का इंतजार है. इस जवाब के अनुसार ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details