नई दिल्ली :कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे टूलकिट विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर को पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर से पूछा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया था, इससे संबंधित जवाब उन्हें बताया जाए ताकि इस मामले की जांच आगे बढ़ सके. फिलहाल इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.