उत्तराखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है ये दुनिया जानती है. अपनी व्यस्तता से जब भी पीएम मोदी को थोड़ा समय मिलता है वो उत्तराखंड का कार्यक्रम जरूर बनाते हैं. यहां आकर उन्हें मानसिक और आध्यात्मिक संतुष्टि मिलती है. इस बार 12 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड के मिनी कश्मीर पिथौरागढ़ पहुंचे थे. पीएम ने कई घंटे तक यहां धार्मिक पर्यटन किया.
पीएम मोदी उन यादों को अपने मन में संजोए हुए हैं. आज पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-यदि कोई मुझसे पूछे - यदि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।
बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बदरीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।
12 अक्टूबर को उत्तराखंड आए थे पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर गुरुवार को सबसे पहले पिथौरागढ़ पहुंचे थे. पीएम पार्वती कुंड पहुंचे थे. पार्वती कुंड के दर्शन से पहले पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे. पीएम मोदी ने आदि कैलाश को काफी देर तक प्रणाम किया था. फिर वहां बैठक आदि कैलाश की ओर ध्यान लगाया था. इसके बाद पीएम मोदी पार्वती कुंड मंदिर गए थे. वहां पीएम मोदी ने शंख, घंटी और डमरू बजाया था. पीएम मोदी के मन में अपनी ये यात्रा बस गई है.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं दौरे में अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बाघम्बर वस्त्र पहनकर की भोलेनाथ की आराधना, मास्टर प्लान की भी जानकारी ली
जागेश्वर धाम भी गए थे पीएम मोदी: पिथौरागढ़ के धार्मिक पर्यटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे थे. जागेश्वर धाम मंदिर देवदार के घंटे जंगल के बीच स्थित है. यहां भी पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की थी. मंदिर परिसर का भ्रमण किया था. जागेश्वर मंदिर पीएम मोदी को रह रहकर याद आ रहा है. आज पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम मंदिर के बारे में पोस्ट लिखा. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में उत्तराखंड आकर मिलने वाली मानसिक संतुष्टि का जिक्र करते हुए लोगों को ये तीन धार्मिक स्थल देखने की सलाह दी है. पीएम मोदी के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति
ये भी पढ़ें: आदि कैलाश पहुंचने वाले पहले PM बने मोदी, जहां पहले पहुंचने में लगते थे 3 से 4 दिन, अब लगते हैं चंद मिनट!