मेरठ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
सरधना क्षेत्र में जहां के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने वाला है, वहां करीब सवा लाख लोगों के लिए पंडाल बनाया गया है. कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेशभर से 16 हजार खिलाड़ी भी आमंत्रित किए गए हैं. पीएम इनसे संवाद करेंगे. वहीं पीएम 32 खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के अलावा केंद्रीय सरकार में मंत्री वीके सिंह, मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.