श्रीनगर: आज यानी 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा के पहले दिन सुहावने मौसम में 4029 यात्रियों ने अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन किए. पहले जत्थे के श्रद्धालुओं ने आज पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 52 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सुबह कई मार्गों से शुरू हो गई है. बता दें कि, अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था नूनवान पहलगाम से चंदनवाड़ी और सोनमर्ग के लिए अपनी यात्रा शुरू की. बता दें कि, यात्रियों ने 'हर हर महादेव बम बम बोले' के जयकारों के बीच भगवान शिव के निवास अमरनाथ गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की. इस साल, अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी.
यात्रा के नोडल अधिकारी, जिला विकास आयुक्त अनंतनाग सैयद फखरुद्दीन हामिद ने नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ नूनवान आधार शिविर पहलगाम से यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 4029 यात्रियों ने अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन किए.गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु यात्रियों में 2935 पुरुष, 780 महिलाएं, 21 बच्चे, 231 साधु और 62 साध्वियां शामिल थीं.
यात्रा के पहले दिन अनंतनाग के जिला मजिस्ट्रेट ने यात्रा ड्यूटी के दौरान बिना अनुमति स्टेशन छोड़ने पर पहलगाम के नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया. कल शुक्रवार को, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां भगवती नगर शिविर से वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. कई सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच, 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव के 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कश्मीर के जुड़वां आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. बता दें कि, अब तक 3.5 लाख तीर्थयात्री यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं.
दक्षिण और मध्य कश्मीर के पर्यटन स्थलों पहलगाम और सोनमर्ग में स्थित जुड़वां आधार शिविरों से लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 4029 यात्रियों ने पवित्र गुफा में मत्था टेका. बता दें कि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 52 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सुबह कई मार्गों से शुरू हुई. लाखों तीर्थयात्रियों के दक्षिण और मध्य कश्मीर के पर्यटन स्थलों पहलगाम और सोनमर्ग में स्थित जुड़वां आधार शिविरों से यात्रा करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था हर-हर महादेव के जयकारों के बीच पवित्र गुफा के लिए रवाना