नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में ओमान सल्तनत के सुल्तान और प्रधान मंत्री हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. दोनों ने राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की, क्योंकि हैथम बिन तारिक आज अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा शुरू कर रहे हैं. पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 15 दिसंबर को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. जयशंकर ने कहा कि वह भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्व देते हैं. एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, 'अपनी राजकीय यात्रा शुरू करते समय ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करना सम्मान की बात है. हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्व दें.