दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की - ओमान सल्तनत सुल्तान भारत यात्रा

पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वार्ता की. PM Modi meets Sultanate of Oman

PM Modi meets Sultanate of Oman holds talks to elevate bilateral ties
पीएम मोदी ने ओमान सल्तनत से मुलाकात की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में ओमान सल्तनत के सुल्तान और प्रधान मंत्री हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. दोनों ने राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की, क्योंकि हैथम बिन तारिक आज अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा शुरू कर रहे हैं. पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे.

ओमान के सुल्तान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 15 दिसंबर को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. जयशंकर ने कहा कि वह भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्व देते हैं. एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, 'अपनी राजकीय यात्रा शुरू करते समय ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करना सम्मान की बात है. हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्व दें.

इससे पहले 15 दिसंबर को ओमान के सुल्तान तारिक भारत की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे. विदेश राज्य मंत्री (MoS) वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ओमान सुल्तान की यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग और मजबूत होगा.

पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने एक्स पर पोस्ट किया,'ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यह यात्रा भारत और ओमान के बीच दीर्घकालिक मित्रता और सहयोग को और मजबूत करेगी तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी.' विदेश मंत्रालय के अनुसार यह ओमान के सुल्तान तारिक की भारत की पहली राजकीय यात्रा है और यह भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

ये भी पढ़ें- ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत पहुंचे, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details