दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विनियोग विधेयक 2023 और अनुदान मांगों के पारित होने के बाद पीएम मोदी ने की लोक सभा अध्यक्ष बिरला से मुलाकात - PM Modi meets LS Speaker

लोकसभा में विनियोग विधेयक सहित कई मंत्रालयों की अनुदान मांगों को गुरुवार को पारित कर दिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने मंत्रियों के साथ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मिले.

PM Modi meets LS Speaker amid impasse in Parliament
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात

By

Published : Mar 23, 2023, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : हंगामे के बीच गुरुवार को लोक सभा ने विनियोग विधेयक 2023 और अलग-अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों से संबंधित प्रस्तावों को पारित कर दिया. इनके पारित होने के बाद परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार मुलाकात की. गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही तीसरी बार शाम 6 बजे शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने एक एक करके इन प्रस्तावों को सदन की सहमति से पारित करवाया. हालांकि इस दौरान विपक्षी सांसद वेल में आकर लगातार जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

विनियोग विधेयक 2023 और विभिन्न मंत्रालयों के अनुदान मांगों से जुड़े प्रस्तावों के पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में जाकर उनसे परंपरा के अनुसार शिष्टाचार मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष की इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य सभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के अलावा अन्य कई मंत्री भी मौजूद रहे.

बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे सत्र के 13 मार्च से शुरू होने के बाद से ही राहुल गांधी और अडाणी के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. एक तरफ सरकार राहुल गांधी से ब्रिटेन में लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर माफी की मांग कर रही है, वहीं विपक्ष अडाणी के मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर सरकार को घेर रहा है. फलस्वरूप दो सप्ताह से लगातार संसद की कार्यवाही ठप हो रही है.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने 6जी टेस्ट बेड का अनावरण किया, उद्योग जगत ने कदम को सराहा

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details