तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार पटना:बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 15 विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ. लेकिन इस बैठक में सुर्खियां बटोरी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की नाराजगी ने. कहा गया कि अरविंद केजीवाल चाहते थे कि अध्यादेश पर एक राय हो, खासकर कांग्रेस आप का समर्थन करें. लेकिन अध्यादेश पर कांग्रेस ने अपना रुख साफ नहीं किया. जिसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस से पहले केजरीवाल दिल्ली रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें - Opposition Meeting:'अच्छी रही विपक्षी दलों के साथ मीटिंग, आगे का फैसला शिमला बैठक में होगा' - तेजस्वी
'नाराज नहीं हैं केजरीवाल' : इस बीच, शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए. तेजस्वी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या केजरीवाल नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं हैं. सारी बातें हो चुकी है. यहां कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है. हम लोग जनता की मांग पर एकजुट हुए हैं. अगली बैठक शिमला में होगी.
'जनता मोदी जी पर बात नहीं करना चाहती' :तेजस्वी ने आगे कहा कि जनता नरेंद्र मोदी पर बात नहीं करना चाहती है. इसलिए अगला जो 2024 में लोकसभा चुनाव है, वह जनता का चुनाव होगा. किसी विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है. देशवासियों के मुद्दे पर चुनाव होगा. देश के सवा सौ करोड़ लोगों का चुनाव होगा और उनके मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. तेजस्व ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में सभी लोग उपस्थित थे. सभी ने एकजुट होकर फासिस्ट ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का ऐलान किया.
'पटना में फोटो सेशन चल रहा है' :वहीं, फोटो सेशन वाला अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि वह लोग यही करते हैं. उन लोगों का यही काम है. हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं. दरअसल, पटना में जहां एक तरफ विपक्षी एकता की बैठक हो रही थी. वहीं जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. वे लोग (विपक्ष) कितनी भी कोशिश कर लें, विपक्ष कभी एकजुट नहीं पाएगा.
शिमला में विपक्षी दलों की अगली बैठक: बता दें कि शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी. सभी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव में जाने पर सहमति दी. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ किया कि सभी राज्यों की स्ट्रैटजी अलग-अलग होती है.