दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

parliament day nine : लोक सभा में सरकार से रोजगार सृजन को लेकर सवाल - संसद समाचार

संसद में बजट सत्र के नवें दिन लोक सभा में नवीरणीय ऊर्जा मंत्रालय से सवाल पूछे गए. बायोगैस जैसे विकल्पों पर केंद्र की ओर से दी जाने वाली सहायता और अपशिष्ट से विद्युत उत्पादन के संबंध में सवाल पूछे गए.

lok sabha
लोक सभा

By

Published : Feb 10, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:12 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान केरल से निर्वाचित कांग्रेस सांसद सुरेश कोडिकुनील ने केंद्र की ओर से अतिरिक्त आर्थिक मदद को लेकर सवाल किया. इसका जवाब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दिया. उन्होंने कहा कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कई योजनाएं शुरू की गई हैं. कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित अलग-अलग उद्योगों के लिए 2.80 लाख करोड़ से अधिक राशि खर्च की गई है.

अपशिष्ट से विद्युत उत्पादन से जुड़े कई सवाल पूछे गए. केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए. मुंबई साउथ सेंट्रल से निर्वाचित शिवसेना के लोक सभा सांसद राहुल आर शिवले ने नामामि गंगे परियोजना और एनर्जी एफिसिएंशि से जुड़ा सवाल पूछा.

इसके अलावा केवीआईसी योजना के तहत रोजगार के मौके पैदा होने को लेकर भी सवाल पूछे गए. इस सवाल का जवाब केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा (एमएसएमई मंत्रालय) ने दिया. उन्होंने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग मंत्रालय रोजगार सृजन की दिशा में लगातार काम कर रहा है.

लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान दोनों नेताओं के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान चौधरी ने कहा, 'एक महाराज यहां हैं और दूसरे महाराज 'एअर इंडिया' का निजीकरण किया जा रहा है.'

इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल में कुछ हवाई अड्डों को लेकर सवाल किया. पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सिंधिया ने कहा, 'मैं कांग्रेस के नेता को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. वह बार-बार मेरे अतीत के बारे में चर्चा करते रहे हैं. मैं उन्हें सिर्फ यह सूचित करना चाहता था.'

प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी से कहा कि वे सांसदों को स्मार्ट सिटी योजना से संबंधित सलाहकारों की बैठकों में सांसदों को बुलाएं. उन्होंने कहा, 'सांसदों को सलाहकार समिति की बैठक में नहीं बुलाया जाता. यह सभी सांसदों की वेदना है.'

संसद के बजट सत्र की अन्य खबरें-

इसके बाद बिरला ने सदन में यह भी पूछा कि क्या बैठक में बुलाया जाता है तो कई सांसदों ने कहा, 'नहीं.' पुरी ने कहा कि अगर सांसद कुछ चाहते हैं तो वह उस बारे में बात करने को तैयार हैं. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने अपने मंत्रालय से जुड़े पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोरोना महामारी में एमएसएमई उद्योग पर भारी असर हुआ है. कई बंद हुए और कई आरंभ हुए हैं.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 10, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details