धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी मानव परिंदों से गुलजार हो गई है. इन दिनों यहां पर एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 अप्रैल तक चलेगा. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना लक्ष्य दिए जा रहे हैं, जिसका परिणाम भी रोजाना घोषित हो रहा है. जबकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन यानी 9 अप्रैल को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे.
देश-विदेश के 125 पायलट लेंगे हिस्सा:बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश-विदेश के 142 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था. लेकिन, छंटनी के बाद 125 प्रतिभागियों के दस्तावेज सही पाए गए. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 95 पुरुषों में से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी हैं. जबकि 8 महिला प्रतिभागियों में से 5 भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं. वहीं, 10 प्रतिभागी भारतीय सेना के, 1 नौसेना से, 1 वायु सेना से और पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.