तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया जिले में डिब्रू नदी में बने एक अस्थायी रिसॉर्ट में पैराग्लाइडिंग के दौरान गिर जाने से 35 वर्षीय एक पर्यटक की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रिजॉर्ट को गुइजान में डिब्रू नदी के किनारे पर अवैध रूप से स्थापित किया गया था क्योंकि यह क्षेत्र डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान (Dibru-Saikhowa National Park) के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
बताया जाता है कि पैराग्लाइडर पंकज गोगोई (paraglider Pankaj Gogoi) उस समय पैराशूट से गिर गया जब उसे खींच रही जीप किसी कारणवश नदी की रेत में फंस गई. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया.