दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 27, 2022, 9:01 PM IST

ETV Bharat / bharat

गुजरात में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया

गुजरात के बनासकांठा जिले में नादाबेट सीमा के जरिये भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी (Pak national held while trying to cross border in Gujarat).

Pak national held
पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया

अहमदाबाद : बीएसएफ जवानों ने बनासकांठा जिले में नादाबेट सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा है (Pak national held while trying to cross border in Gujarat). इसकी सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी बनासकांठा पहुंचे और घुसपैठ करते पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ की. घुसपैठिए ने अपना नाम मगन बोरो बताया है.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने आज नादाबेट के पास भारत में घुसपैठ करने वाले 30 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. घुसपैठिए का नाम मगन बताया जा रहा है. आरोपी पाकिस्तानी नागरिक है और बनासकांठा में नादाबेट के पास भारत-पाक सीमा पर तार की बाड़ को पार करके भारत में प्रवेश कर रहा था. इस बीच इसकी सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.

बीएसएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि भारत में घुसपैठ करने वाला 30 वर्षीय मगन बोरो पाकिस्तान के नागरपारकर के पुनवा गांव का रहने वाला है. पाकिस्तान सीमा से पकड़े गए घुसपैठिए के बारे में और जानकारी लेने भारत की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी बनासकांठा पहुंचे.

ओखा सागर से हथियारों के साथ 10 पाकिस्तानी पकड़े गए थे : यहां बता दें कि कल ही तटरक्षक बल और एटीएस के संयुक्त अभियान में ओखा बंदरगाह के पास समुद्र से करीब 10 पाकिस्तानी नागरिक हथियारों और विस्फोटकों के साथ पकड़े गए थे. साथ ही इन आरोपियों के पास से 300 करोड़ रुपये का ड्रग्स भी बरामद किया गया था.

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने मंगलवार को जानकारी दी कि गुजरात तट के पास बीच समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका से जो हथियार एवं मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं, वे सलाया और ओखा कस्बों के बीच तट पर उतारे जाने थे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) इस बारे में जांच करेगा कि जब्त की गई इन वस्तुओं को कौन प्राप्त करने वाला था और उनका अंतिम गंतव्य कहां था. डीजीपी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक,मादक पदार्थ को पाकिस्तान स्थित एक ड्रग माफिया ने भेजा था, जिसकी पहचान हाजी सलीम बलूच के रूप में की गई है.

वहीं, दो दिन में दो बार भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट हो गई हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता और जांच के उपाय किए हैं.

पढ़ें- गुजरात: एटीएस और तटरक्षकों ने पाकिस्तानी नाव को रोका, 300 करोड़ की ड्रग व हथियार बरामद

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details