बेंगलुरु : हमेशा ही आपने अपराध करने वालों को थाने होते तो सुना ही होगा, लेकिन कर्नाटक के मंगलौर की महिला के लिए यही थाना उसके घर की तरह हो गया है.
दरअसल ये महिला मूकबधिर है और ये लगभग 40 साल से थाने में ही रह रही हैं.
40 साल पहले रेलवे स्टेशन पर एक 20 वर्ष की महिला अनाथ की तरह घुम रही थीं. उस वक्त पुलिस के एक अधिकारी की नजर उस पर पड़ी और वो इस महिला को पुलिस थाने ले आए और रहने के लिए छत भी दी. तब से पुलिस वालों ने इनका नाम होनम्मा रखा. होनम्मा का इस दुनिया में कोई नहीं है, लेकिन अब पुलिस वाले ही इनके रिश्तेदार हैं.
पढ़ें : फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत
शुरूआती दिनों में पुलिस ने इनके परिजनों को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश भी की, लेकिन किसी का भी पता नहीं चल पाया. इसलिए अब वह थाने में काम कर रही हैं और 40 साल से बंडारू (बंदरगाह) पुलिस थाने में शरण ले रखी है.