जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (corona omicron variant) को लेकर हड़कंप मचा है. अफ्रीकी देश बोत्सवाना से 18 नवंबर को एक महिला दिल्ली होते हुए जबलपुर पहुंची थी, उसके बाद से वह लापता है. अब दिल्ली से भोपाल और जबलपुर तक संक्रमण के फैलने को लेकर हड़कंप मचा है.
जानकारी के मुताबिक. महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक महिला का पता नहीं चल पाया है. अभी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी महिला की तलाश में जुटे हैं.
18 नवंबर से लापता है बोत्सवाना से आई महिला
वहीं एयर इंडिया महिला संबंधी जानकारी जल्द ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शेयर करने का आश्वासन दिया है. इधर, जबलपुर जिला प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस समय पूरे देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से चिंता बढ़ गई है. यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना अधिक तेजी से फैल रहा है. साउथ अफ्रीका सहित कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं. यही वजह है कि विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं. जबलपुर जिला प्रशासन को पता चला कि 18 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची है, लेकिन उसके बाद से वह लापता बतायी जा रही है.