दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंदरों के झुंड ने वृद्ध पर बोला हमला, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत - बंदरों के कारण वृद्ध की मौत

मथुरा में बंदरों के हमले से वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 11, 2022, 3:35 PM IST

मथुरा:जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित बंगाली घाट पर मारु गली के रहने वाले शिव लाल चतुर्वेदी अपने घर की तीसरी मंजिल की छत पर टहल रहे थे, तभी अचानक बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला बोल दिया. इसके चलते वह सिर के बल तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मथुरा में बंदरों का आतंक अपने चरम पर है ,आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर रहे हैं. कई लोग अब तक बंदरों के हमले के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन बंदरों के आतंक पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

यह बोले लोग.

उन्होंने आरोप लगाया कि खानापूर्ति के लिए कुछ समय पूर्व नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा बंदर पकड़ों अभियान चलाया गया था, लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चल गया. लगातार बंदरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बंदरों के आतंक के चलते महिला बुजुर्ग और बच्चों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. बिना हाथ में लाठी डंडा लिए घर से निकलना मुश्किल है. बंदर कहीं भी किसी पर भी हमला कर देते हैं.

यह भी पढ़ें-गेम खेलते समय फटा मोबाइल, किशोर झुलसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details