दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Andhra Pradesh News : तंत्र पूजा के नाम पर दो युवतियों का शारीरिक शोषण, 12 गिरफ्तार - Occult worship

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन लोगों ने तंत्र पूजा में दो नग्न युवतियों को शामिल किया, जिसके बाद उनका यौन शोषण हुआ.

two masterminds and 10 others arrested
आंध्र प्रदेश में 12 गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2023, 4:10 PM IST

गुंटूर:आंध्र प्रदेश में दो युवतियों को कथित रूप से नग्न होकर तंत्र पूजा में शामिल होने के लिए मनाया गया, फिर उनका शारीरिक शोषण किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो मास्टरमाइंड समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुंटूर डीएसपी महबूब बाशा ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी.

पता चला है कि ताडीकोंडा मंडल के पोनेकल्लूर निवासी पुजारी नागेश्वर राव ने पूजा की थी. चिलकालुरिपेट की अरबिंदा नाम की एक महिला को कई व्यापारियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा था. पुरोहित नागेश्वर राव का सोशल मीडिया के जरिए उससे परिचय हुआ. आरोप है कि नागेश्वर ने आसानी से पैसा कमाने के लिए महिला को गुप्त पूजा करने की सलाह दी.

पुजारी नागेश्वर राव ने अरबिंदा को सलाह दी की उसे ऐसा पूजा करानी होगी, जिसमें युवतियों को नग्न बैठना होगा. इस पर अरबिंदा ने नागेंद्र नाम के व्यक्ति से ऐसी युवती खोजने के लिए कहा, जो इस तरह की पूजा में बैठने के लिए रीजी हों, बदले में एक लाख रुपये देने को कहा. नागेंद्र और उसका दोस्त सुरेश नंदियाला जिले के गरीब परिवारों की दो युवतियों को पैसे का झांसा देकर इस काम के लिए मना लेते हैं. दो युवतियां इस पूजा में शामिल होने के लिए यह सोचकर तैयार हुईं कि उन्हें एक लाख रुपये मिलेंगे. अरबिंदा उन्हें पुजारी नागेश्वर राव के पास ले गई.

फिर दोनों युवतियों को निर्वस्त्र कर उनके साथ पूजा की गई. आरोप है कि पुजारी और उनके अनुयायियों ने पूजा के बाद दोनों युवतियों का यौन उत्पीड़न किया दोनों को धमकी दी गई कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके बाद आरोपी लड़कियों को छोड़कर गुंटूर चला गया.

दोनों युवतियां गोरंटला भाग गईं और दिशा ऐप के जरिए पुलिस से संपर्क किया. नल्लापाडु पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुजारी और उसके अनुयायियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना की जांच की जा रही है. दोनों युवतियों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है.

डीएसपी के मुताबिक पुजारी नागेश्वर राव, नागेंद्र बाबू (पोन्नेकल्लू), अरविंदा, राधा (चिलकालुरिपेट), सुरेश (गुंटूर), भास्कर, पेड्डिरेड्डी, सागर, शिवा, सुनील, पवन, सुब्बुलु (नंद्याला जिला) को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- तंत्र विद्या के चक्कर में मां ने अपने बच्चे की दी बलि, पूरी करना चाहती थी मनोकामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details