नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सबजेक्ट में यूजी (UG), पीजी (PG) और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के साथ-साथ पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA), जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (AICE) के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा- जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, icar.nta.nic.in के जरिए अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजी (UG), पीजी (PG) या पीएचडी के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) का आयोजन सितंबर 2020 में किया गया था.
फाइनल 'आंसर की' जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) 2020 के नतीजे और स्कोर कार्ड के साथ ही एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA), यूजी (UG) परीक्षा 16, 17 और 22 सितंबर 2020 से कंप्यूटर आधारित प्रारूप व ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की थी, जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA), पीजी (PG) परीक्षा 23 सितंबर 2020 को उसी तरह से आयोजित की गई थी. जो छात्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में शामिल हुए हैं, वे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर - http://ntaresults.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें:नीट पीजी 2021 परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें आधिकारिक अधिसूचना
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें.
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें.
ICAR AIEEA काउंसलिंग 2020
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आईसीएआर एआईईईए 2020 काउंसलिंग 2020 में भाग लेने के लिए पात्र होंगे. आईसीएआर एआईईईए काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को एक विषय और कृषि विश्वविद्यालय का चयन करना होगा.