दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान शादी करने के बाद युवती की मौत - शादी के बाद युवती की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित युवती से अस्पताल में ही प्रेमी ने सामान्य ढंग से शादी रचाई. दोनों ने हंसी खुशी साथ रहने के सपने देखे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. शादी के बाद युवती की मौत हो गई.

शादी करने के बाद युवती की मौत
शादी करने के बाद युवती की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 1:21 AM IST

हैदराबाद : संगारेड्डी जिले के उपनगरीय इलाके की एक 27 वर्षीय लड़की ने अपने जीवन को लेकर कई सपने देखे. वह इस साल एक उच्च शिक्षा और नौकरी वाले युवक से शादी करना चाहती थी. इस बीच कोरोना संक्रमित हो गई.

उसके परिजन उसे इलाज के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल ले गए. तीन साल से लड़की से प्यार कर रहे युवक ने भी उसे बहुत बहादुर बताकर कोरोना से लड़ने का ढांढस बंधाया. डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा.

डॉक्टर की अनुमति से युवक ने वेंटिलेटर पर इलाज करा रही युवती से बात की. उसने उसे आश्वासन दिया कि वह कोरोना का सामना करेगी और सुरक्षित घर जाएगी. उसने आश्वासन दिया कि हम सभी की खुशी के लिए एक अच्छे जोड़े के रूप में रहेंगे.

पढ़ें- शर्मनाक ! इलाज न मिलने पर 6 माह की बेटी ने पिता की गोद में तोड़ा दम

उसने उस समय उससे शादी कर ली जो लगभग मृत्यु शय्या पर थी. उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी रक्षा करेगा. कई दिनों से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया. उसके पति और भाई ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details