नई दिल्ली/नोएडा:बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर का मामला सुर्खियों में है. ऐसे में अब इस केस में नया मोड़ आ गया है. सोनिया अख्तर जिस सौरभकांत तिवारी को अपना पति बता रही है, अब उन्होंने पुलिस के सामने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला धर्मांतरण से जुड़ा है. जब इस मामले को लेकर सौरभ से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश में नौकरी करने गया था. वहां जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह पढ़वाया गया. उसके परिवार वालों ने मारपीट भी की. सौरभ का कहना है कि उसने बांगलादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है, लेकिन फैसला होता इससे पहले वह भारत आ गया.
पुलिस को दिखाए निकाह के कई सबूत: बांग्लादेश से बच्चे साथ नोएडा आईं सोनिया अख्तर पति की तलाश में दो बार पूर्व में भी भारत आ चुकी है. तीनों बार वकीलों से संपर्क करने के बाद वह भारत आईं है. सोनिया ने मास्टर्स की पढ़ाई की है और उसकी मुलाकात सौरभ से ढाका में ही पहली बार हुई थी. महिला का दावा है कि ढाका में नौकरी करने के दौरान ही उसने 2021 में शादी कर लिया था. इस्लाम भी कबूल कर लिया था. महिला ने पुलिस को निकाह के कई सबूत दिखाए, जिसमें कुछ फोटाग्राफ और पर्यटक स्थलों के फोटो भी शामिल है. दावा किया कि एक साल का बच्चा सौरभकांत का है.
सोनिया टूरिस्ट वीजा पर आई भारत:महिला ने अपने सभी दस्तावेज और पासपोर्ट पुलिस को दिखाए. जिनको वेरिफाई किया गया. वो यहां छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई है. उसने बताया कि उसने कई बार फोन किया, लेकिन सौरभ का नंबर नहीं मिला. जानकारी मिलने के बाद वो अपने पति के साथ रहने के लिए भारत आई है. यहां आकर पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है. उसका 20 साल का एक बेटा भी है. सोनिया को पुलिस सुरक्षा में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक सेंटर में रखा गया है.
पति को लेकर ही जाऊंगी घर:एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि बांग्लादेशी महिला ने कहा कि वह यहां सिर्फ अपने पति और बच्चे के पिता को वापस लेने के लिए आई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात अधिकारियों की तरफ से कही गई है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल बांग्लादेश है. इसके बाद भी तफ्तीश की जा रही है. बताया गया कि जल्द दोनों को एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद ही तथ्यात्मक पूर्ण जवाब मिलेगा.