नई दिल्ली:गुजरात के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल का पुल ढहने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बड़े पैमाने पर बचाव अभियान में लगा है. इसमें उच्च प्रशिक्षित 5 टीमों को लगाया गया.
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर पहुंचीं. इसमें आरओवी जैसे जल बचाव उपकरणों से सुसज्जित और डीप डाइवरों को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया. 2 टीमों को क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) गांधी नगर से और तीन टीमों को बटालियन मुख्यालय, वडोदरा से भेजा गया था.
एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए दो टीमों को वडोदरा से राजकोट एयरबेस के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. एनडीआरएफ टीमों के आने के बाद सात शवों को संयुक्त अभियान में निकाला गया. एनडीआरएफ बचाव दल के 112 सदस्य 13 नावों के साथ इस अभियान में शामिल हैं.