दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, पंजाब-झारखंड के सीएम लेंगे भाग

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ‘राज्योत्सव 2021’ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

By

Published : Oct 27, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 12:43 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव-2021 गुरुवार (28 अक्टूबर) से शुरू होगा. समारोह की पूरी तैयारी हो गई है. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ‘राज्योत्सव 2021’ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

कार्यक्रम की रूपरेखा

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके 28 अक्टूबर को रात आठ बजे आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ में मुख्य अतिथि होंगी. वहीं, 29 अक्टूबर को शाम आठ बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि होंगे. इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ‘राज्योत्सव 2021’ एक नवम्बर तक आयोजित होगा. 28 से 30 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी और संगोष्ठी तथा एक नवम्बर को ‘राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह’ आयोजित होगा. सभी कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होंगे.

अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्तचरण दास और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

पढ़ें :आदिवासी नृत्य महोत्सव : संवरेगी आदिवासी संस्कृति या सूबे का 34 % वोट जुटा रहे भूपेश ?

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल 30 अक्टूबर को रात आठ बजे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

उल्लेखनीय है कि रायपुर में तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश और विदेश के आदिवासी नर्त्तक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये जाएंगे. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सात देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा छह केन्द्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हो रहे हैं. इन नर्तक दलों में लगभग 1000 कलाकार शामिल होंगे, जिनमें 63 विदेशी कलाकार होंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के नर्तक दल दो विधाओं तथा अपने राज्य की अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. दोनों विधाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले नर्तक दलों को कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को तीन लाख रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह द्वितीय आयोजन है. इस वर्ष आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, स्वाजीलैण्ड, नाइजीरिया, मालदीव और युगांडा के नर्तक दल हिस्सा लेंगे. मोरक्को के दल की भी इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details