रांची :कोरोना काल में हर दिन दम तोड़ती इंसानियत के बीच कुछ लोग इसे बचाने में जी जान से जुटे हैं. ऐसी ही एक कहानी है रांची के तीन युवकों की. दरअसल, कोरोना के चलते हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में शवों का अंतिम संस्कार करना प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे वक्त में तीन मुस्लिम युवक जाति और धर्म से ऊपर उठकर इस चुनौती को हरा रहे हैं. तीनों हिंदू रीतियों से शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. तीनों के नाम हैं साबिर, परवेज और अकील. साबिर अंसारी नगर निगम और परवेज आलम डोरंडा थाना के कर्मचारी हैं.
'आपदा में जान भी चली जाए तो कम है, यही बचपन पढ़ा और यही सीखा'
इस काम में लगे परवेज बताते हैं कि देश में आई आपदा में काम करते हुए जान भी चली जाए तो कम है. यही बचपन से पढ़ा और यही सीखा है. संकट के इस दौर में सभी को जाति और धर्म भूलकर एक हिंदुस्तानी के तौर पर काम करना चाहिए और यही देश का इतिहास रहा है. जब भी देश में कोई समस्या आई है तब सभी लोगों ने एकजुट होकर समस्या का समाधान किया है.
साबिर अंसारी का कहना है कि रमजान के पाक महीने में इस्लाम में भी यही सिखाया जाता है कि जब देश को जरूरत हो तो आगे आना चाहिए. अपना दायित्व सही तरीके से निभाकर ही ईद मना रहे हैं.