जबलपुर।महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री सना खान के जबलपुर में गायब होने का मामला गर्माता जा रहा है. सना के भाई मोहसिन ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मोहसिन ने जबलपुर के गोरा बाजार चौकी में एक अर्जी लगाई है कि उनकी बहन को खोजा जाए. मोहसिन खान का कहना है कि सना जबलपुर के लिए निकली थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह जबलपुर में अमित साहू के पास जा रही हैं. बाद में परिवार के लोगों ने जब सना को फोन लगाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. यहीं से परिजनों को कुछ आशंका हुई.
परिजन खोजते हुए जबलपुर पहुंचे :सना से बात नहीं होने पर परिजनों ने अमित साहू को फोन लगाया. अमित ने बताया कि सना और उसके बीच झगड़ा हुआ है और उसके बाद सना उनके घर से चली गई. लेकिन अमित यह नहीं बता पाया कि आखिर सना गई कहां. इस घटना के बाद ही सना के परिवार के लोगों ने सबसे पहले मनकापुर पुलिस थाने में सूचना दी थी. इसके बाद परिवार के लोग उसे खोजने के लिए जबलपुर आए हैं. मोहसिन का कहना है कि यह घटना करीब 4 अगस्त की है. इसी दौरान जबलपुर में नर्मदा और हिरन नदी बाढ़ आई थी.