झाबुआ।मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह लगातार विवादों से घिर रहे हैं. झाबुआ में समारोह में दुल्हन की मेकअप किट में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां भरकर दी गईं जिसके चलते परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. झाबुआ जिले के थांदला में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में उस वक्त बवाल मच गया, जब मेकअप किट में परिवार नियोजन की सामग्री निकली. जब परिजनों ने ये देखकर हंगामा किया तो अफसरों का तर्क भी सामने आ गया.अफसरों का कहना है कि ये परिवार नियोजन कार्यक्रम का हिस्सा है. फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इस पहले डिंडौरी में कन्याओं का प्रग्नेसी टेस्ट कराए जानें से समारोह सवालों के घेर में आ गया था.
मेकअप किट में मिली सामग्री, परिजन भड़के :गौरतलब है कि जिले में इन दिनों जनपद व पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को जनपद पंचायत थांदला में कार्यक्रम हुआ. यहां 292 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. खास बात ये है कि कार्यक्रम में वधु को जो मेकअप किट दी गई, जब उन्हें खोला गया तो उसमें परिवार नियोजन से जुड़ी गर्भ निरोधक टेबलेट जैसे माला एन और ईजी पिल और कंडोम के पैकेट रखे हुए थे. जिसे देखकर परिवार के लोग चौंक गए. परिजनों ने ये कहकर विरोध किया कि ऐसे आयोजन में इस तरह की सामग्री देना उचित नहीं है.