दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी: कोविड से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मिलेगी सहायता

मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले अपने कर्मचारियों के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है. इसके अलावा कोरोना से मृत कर्मचारी के परिवारवालों में से किसी एक के नियुक्ति भी दी जाएगी.

By

Published : May 18, 2021, 2:50 PM IST

नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले अपने कर्मचारियों के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है.

यह जानकारी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारवालों में से किसी एक को समान पद पर नियुक्ति दी जाएगी.

पढ़ें -कोविड-19 की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की मौत : आईएमए

ये राहत मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना के तहत प्रदान की जाएगी. मिश्रा ने कहा कि योजना का लाभ सभी नियमित, स्थाई कर्मचारी, कार्यभारित व आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक लागू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details