झांसी : जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 9 माह की बच्ची और ढाई साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नदसिया में अनिल राजपूत अपने परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस के अनुसार अनिल के पिता महेन्द्र राजपूत का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था. मंगलवार को उनकी त्रयोदशी होनी थी, अनिल इसकी तैयारी में लगा हुआ था.
अनिल त्रयोदशी के लिए सामान खरीदने चिरगांव बाजार गया हुआ था. घर में अनिल की पत्नी अनीता और उसका ढाई वर्षीय बेटा अर्पित और 9 माह की बच्ची थी. इसी दौरान स्थानीय क्षेत्रवासियों ने अनिल के मकान से धुआं उठते हुए देखा. यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय क्षेत्रवासियों ने वहां जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था.