देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के इस दौरे में कई अहम और महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाले हैं. सबसे पहले अमित शाह दिल्ली से सीधा नरेंद्र नगर पहुंचेंगे. नरेंद्र नगर में अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. इस बैठक के बाद अमित शाह देहरादून के लिए रवाना होंगे. जहां वे देहरादून स्थित एफआरआई यानी वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Amit Shah Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में 9 घंटे रहेंगे अमित शाह, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें लिस्ट
Amit Shah in Central Regional Council Meeting केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह करीब 9 घंटे उत्तराखंड में बिताएंगे. लिहाजा, उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जानिए पूरा कार्यक्रम का शेड्यूल...Union Home Minister Amit Shah
Published : Oct 6, 2023, 3:45 PM IST
|Updated : Oct 6, 2023, 4:29 PM IST
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एफआरआई के वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. एफआरआई में बैठक संपन्न होने के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां अमित शाह की अध्यक्षता में दो दौर की बैठक की जाएगी. बैठक होने के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ही वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की स्थितियां एवं संगठन के स्वरूप को लेकर बातचीत करेंगे. इसके बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ही डिनर करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. कुल मिलाकर गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड की धरती पर करीब 9 घंटे का समय बिताएंगे.
ये भी पढ़ेंःअमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- अंकिता केस का संज्ञान लें, राजनीतिक बैठकें कर न लौटें
अमित शाह के उत्तराखंड दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दिल्ली आवास से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे.
- 10.10 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, नरेंद्र नगर के लिए रवाना होंगे.
- 11.10 बजे अमित शाह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज नरेंद्र नगर पहुंचेंगे.
- नरेंद्र नगर के होटल वेस्टिन में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित होगी.
- 11.15 से दोपहर 1.15 तक सेंट्रल जोनल काउंसलिंग की बैठक में शामिल होंगे.
- 1.15 से 2.15 के बीच का समय लंच के लिए आरक्षित रखा गया है.
- 2.15 बजे अमित शाह कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज नरेंद्र नगर के लिए रवाना होंगे.
- 2.25 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
- 2.40 बजे अमित शाह गोरखा ट्रेनिंग सेंटर आर्मी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे.
- 3 से 4 बजे तक एफआरआई (FRI) में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- 4.10 से 4.40 तक एफआरआई में वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- 4.40 बजे एफआरआई से प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के लिए रवाना होंगे.
- 4.45 बजे अमित शाह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे.
- 4.45 बजे से शाम 7.00 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में दो दौर की बैठक करेंगे.
- 7 से 7.30 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में नेताओं से चर्चा करेंगे.
- 7.30 से रात 8.00 बजे तक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में डिनर करेंगे.
- 8.00 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- रात 8.10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.