कानपुर: जिले के गोविंद नगर निवासी रोशन अरोड़ा (Indian Merchant Navy Roshan Arora) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरकार से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने और उनके बंधक साथियों के साथ हो रही घटना का जिक्र किया है. इस वीडियो के बाद कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar) से बात की और रोशन समेत गिनी देश में फंसे सभी सदस्यों को भारत लाने की बात कही.
रोशन का ऑडियो सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. बतादें, पश्चिम अफ्रीका के गिनी में भारतीय मर्चेंट नेवी के साथ अन्य देशों के 26 क्रू मेंबर्स 3 महीने से बंधक हैं. उन पर कच्चे तेल के चोरी का आरोप लगा है. बंधक बनाए गए लोगों में 16 लोग शामिल हैं, जिनमें कानपुर के रोशन अरोड़ा (Roshan Arora appeals to government) भी शामिल हैं. रोशन मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद से ही परिजन परेशान हैं. परिजनों ने अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्रालय सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें-पश्चिम अफ्रीका में मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर समेत शिप अगवा, कानपुर के रोशन भी फंसे