टिहरी :शहीद अजय सिंह रौतेला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. ऋषिकेश में आज गंगा किनारे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. अजय जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में शामिल थे. इसी दौरान उन्हें गोली लगी थी. शहीद को अंतिम विदाई देने के वक्त स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद थे. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शहीद अजय रौतेला को अंतिम विदाई दी.
इस मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों की आंखें शहीद को अंतिम विदाई देते हुए नम थीं. शहीद अजय रौतेला के अंतिम संस्कार के समय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से घाट गुंजायमान हो गया. लोगों में पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर बेहद आक्रोश दिखाई दिया.
बता दें, बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान टिहरी जिले के अजय रौतेला शहीद हो गए थे. अजय रौतेला की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव रामपुर में मातम छा गया. आज सोमवार को शहीद अजय रौतेला का शव उनके गांव रामपुर लाया गया. उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा लगा था. वहीं, आज ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.