विजयनगर:कर्नाटक के विजयनगर जिले में एक व्यक्ति के युवती का गला काटकर पुलिस थाने में सरेंडर करने का मामला सामने आया है. घटना यहां के कुडलिगि तालुका की है जहां भोजराज नामक व्यक्ति ने निर्मला (23) का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद वह युवती का कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर किया. जिसके बाद पुलिस ने भोजराज को गिरफ्तार कर लिया.
कर्नाटक: शादीशुदा व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका की गला काटकर हत्या की, थाने में किया सरेंडर - शादीशुदा व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका का सिर काटा विजयनगर
कर्नाटक में एक व्यक्ति ने 23 वर्षीय युवती की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले प्रेम प्रसंग था.
कथित रूप से भोजराज और निर्मला के बीच दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन जब भोजराज ने निर्मला के माता-पिता से शादी की बात की तो उन्होंने उसकी बात को अस्वीकार कर दिया. इसके दो महीने बाद भोजराज ने शादी कर ली. नर्सिंग की पढ़ाई कर रही निर्मला हाल ही में जब गांव पहुंची तो भोजराज गुस्से में आकर उसके घर पहुंचा और उसका गला काटकर हत्या कर दी. इस दृष्य को देखकर स्थानीय लोग सहम गए. मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या