बुरहानपुर। जिले में पेशे से इंजीनियर रहे तुषार अब 'सिर ताज' नाम का फॉर्म हाउस चलाते हैं. उनके फॉर्म हाउस में सैंकड़ों बकरियां और बकरे हैं. फॉर्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद, और चंबल नस्ल के बकरे पाले जा रहे हैं. उन्हींं बकरों में चार ऐसे भी हैं, जो बकरियों की तरह दूध देते हैं.(MP Male Goat Gives Milk) ये चारों ही राजस्थानी नस्ल के बकरे हैं. तुषार के मुताबिक राजस्थानी नस्ल के इन बकरों की कीमत 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक है.
बकरे दूध देते कैसे हैं?:बकरे दूध देते हैं, ये बात सुनकर पहले तो हैरानी होती है. फिर एक सवाल दिमाग में उठता है कि आखिर ये संभव कैसे होता है? यानी बकरे दूध देते कैसे हैं? ये सवाल हमारे भी मन में था. इस पर जब हमने तुषार से बात की तो उन्होंने बताया कि, बकरों के गुप्तांग पर बकरियों की तरह दो थन हैं. और इन्हीं थनों से बकरे हर रोज 250 ग्राम दूध देते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हो रहे इस चमत्कार को लेकर जानवरों के डॉक्टर का कहना है कि, ये कोई हैरानी की बात नहीं है, कई बार हार्मोनल चेंज के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं.