प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का भले ही अंत हो गया हो लेकिन, उसके गुर्गे आज भी गुंडई चला रहे हैं और इसी के बलबूते गैंग को जिंदा रखे हुए हैं. ताजा मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र का है, जहां पर जेल से छूटे अतीक के गुर्गे मुहम्मद मुजफ्फर ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है और रकम न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है.
कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के रहने वाले रामसजीवन ने पूरा मुफ्ती थाने में अतीक के गुर्गे ब्लॉक प्रमुख और गो तस्करी करने वाले मुहम्मद मुजफ्फर और उसके 6 भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. इससे पहले भी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुजफ्फर के खिलाफ कुर्की से लेकर ध्वस्तीकरण तक की कार्रवाई की है.
अतीक का गुर्गा गो तस्करी में गया था जेलः प्रयागराज का रहने वाला मुहम्मद मुजफ्फर गो तस्करी के काम में सालों से लिप्त रहा है. उसे अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य भी कहा जाता है. यही नहीं अतीक की वजह से मुजफ्फर का रसूख ऐसा था कि उसने जेल के अंदर से ही ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत लिया और कौड़िहार ब्लॉक का प्रमुख बन गया. चुनाव जीतने के साथ ही उसकी हनक और बढ़ने लगी.
अतीक के साथ मुजफ्फर पर भी हुई कार्रवाईःइसी बीच माफिया अतीक अहमद के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के तहत अतीक अहमद के इस गुर्गे मुजफ्फर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी. उसकी कई सम्पत्तियों को कुर्क करने के साथ ही ध्वस्त भी किया गया. हाल ही मुहम्मद मुजफ्फर को कोर्ट से राहत मिल गई और वो जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया.