दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लव जिहाद में एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए कहा तो दिया ये जवाब.. - विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट

मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनने के बाद भी लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उज्जैन में एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसने पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया, अब पता चला कि वह मुस्लिम है और शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का बाप भी है.

लव जिहाद
लव जिहाद

By

Published : Aug 25, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:28 PM IST

उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी में हाल ही में मुहर्रम के जुलूस में देश विरोधी नारे लगे थे, देशद्रोह की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि लव जिहाद (Love Jihad) की आग भड़कने लगी है. मंगलवार को शहर के ढांचा भवन निवासी हिंदू युवती ने आरोप लगाया कि जिस ऋषभ ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और पिछले एक साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, वह ऋषभ नहीं बल्कि इरशाद उर्फ शौकत खान है, जोकि मुस्लिम होने के साथ ही शादीशुदा और एक बच्चे का बाप भी है. इस सच्चाई का पता चलते ही युवती के होश फाख्ता हो गए, जिसके बाद अपने भाई की मदद से हिंदू संगठनों के पास मदद मांगने पहुंची.

लव जिहाद की शिकार युवती.

युवती ने बताया कि वह विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करती है, वहीं पर शौकत कपड़े की दलाली का काम करता है, करीब एक साल पहले उसने ऋषभ बनकर दोस्ती की फिर दुष्कर्म किया. हिन्दू संगठनों ने हाल ही में देशद्रोही नारे लगाने और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया था, अब लव जिहाद के खुलासे ने एक बार फिर माहौल गरमा दिया है. हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता फरियादी को लेकर महिला थाने पहुंचे, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता.

पीड़ित फरियादी ने बताया कि जब वह शादी का दबाव बनाने लगी, तब उसे पता चला कि उसका प्रेमी मुस्लिम है और शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का बाप भी है, उसने अपनी पहचान भी छिपाई थी, वह ऋषभ बनकर मिला था, जबकि उसका असली नाम शौकत है और वह मुस्लिम है. जब सारा भेद खुल गया तब आरोपी तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद वह अपने भाई के साथ मदद मांगने बजरंग दल के पदाधिकारी के पास पहुंची.पीड़िता की एक साल पहले कपड़े की दुकान में काम करते वक्त आरोपी से दोस्ती हुई थी, तब से वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा है.

हिंदूवादी संगठन के नेता पिंटू कौशल ने बताया कि बजरंग दल को पता चला कि लव जिहाद का एक केस है, जिसमें लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम है, वह लड़की का एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था, नाम बदलकर शादी का झांसा दिया, जबकि पता चला कि वह एक बच्चे का बाप है. जब उसने जान से मारने की धमकी दी, तब पीड़िता बजरंग दल के पास पहुंची, जिसके बाद पीड़िता को महिला थाने लेकर पहुंचा और मामला दर्ज कराया.

आपबीती बताती पीड़िता.

सब इंस्पेकटर ऋतु सिकरवार ने बताया कि महिला थाने में एक युवती आई, जिसके द्वारा बताया गया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात किसी ऋषभ नाम के लड़के से हुई, जिससे उसकी अच्छी दोस्ती हो गई, कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि लड़का मुस्लिम है, जोकि हिंदू धर्म का बताकर उसका शोषण किया है. उसने हिंदू नाम बताकर दोस्ती की थी, अब वह उसे धमकी दे रहा है, जिसके बाद युवती थाने आई, युवती की शिकायत पर आरोपी शौकत पर धारा 376 और 506 के मामला दर्ज किया गया है.

उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि कपड़े की दुकान पर काम करते वक्त उसकी ऋषभ से दोस्ती हुई थी, जोकि धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी, दो दिन पहले ही पीड़िता की दोस्त ने बताया की जिससे वह बात करती है, वो ऋषभ नहीं शौकत है. ये बात सुन युवती के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी. तत्काल युवती ने आरोपी का आईडी चेक किया तो पता चला कि जिससे वो प्यार करती है, उसका नाम इरशाद उर्फ शौकत खान है और वह एक बच्चे का बाप भी है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details