दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो : ओम बिरला - लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय जांच का आह्वान किया है.

ओम बिरला
ओम बिरला

By

Published : Dec 30, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कर्नाटक विधान परिषद उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच आवश्यक है.

उन्होंने कहा है कि कर्नाटक विधान परिषद उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा के निधन की दुखद खबर से व्यथित हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके साथ सदन में हुआ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम लोकतंत्र की गरिमा पर कठोर आघात है. उनकी मृत्यु की उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच आवश्यक है.

संवैधानिक संस्थाओं की प्रतिष्ठा और पीठासीन अधिकारियों की गरिमा व स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबका दायित्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details